हापुड़, दिसम्बर 9 -- देहात थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी दो बच्चों की मां अपने 19 वर्षीय प्रेमी के साथ घर में रखी 80 हजार की नगदी और सोने-चांदी के आभूषणों को लेकर फरार हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी प्रेमी-प्रेमिका का पता नहीं लगने पर मंगलवार को पीड़ित पति अपने दोनों बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है। एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि 18 वर्ष पूर्व उसकी शादी मेरठ के मल्लयाना फाटक निवासी युवती से हुई थी। वर्तमान में उसका बड़ा पुत्र दस वर्षीय और छोटी पुत्री आठ वर्षीय है। उसकी पत्नी के मोहल्ले में रहने वाले 19 वर्षीय युवक से अवैध संबंध हो गए थे। 11 अगस्त 2025 को आरोपी उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जब पीड़ित को इस घटना की जानका...