दरभंगा, फरवरी 26 -- लहेरियासराय। बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को दरभंगा पुलिस की ओर से पुलिस केंद्र में शिविर लगाकर पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने किया। एसएसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न थानों से 38 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जरूरतमंदों को यह रक्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस दिवस सप्ताह पर जिला पुलिस ने 'लहू हमारा जनसेवा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके लिए सिपाही हों चाहे सीनियर ऑफिसर, सभी इस शिविर में रक्तदान कर रहे हैं और आम लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित शशि भूषण सिंह, पुलिस निरीक्षक यातायात कुमार गौरव, पुलिस निरीक्षक ल...