पिथौरागढ़, मई 21 -- पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने गुंजी में रात्रि चौपाल लगाया। डीएम व एसपी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना और समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक किया। और पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने स्थानीय लोगो से यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के साथ धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने व साइबर अपराधों से संबंधित जागरूकता अभियानो की भी जानकारी दी। साथ ही होम स्टे व होटल संचालकों से विदेशी नागरिको के उनके यहा रूकने पर फार्म सी को अनिवार्य रूप से भराने व पुलिस को उसकी सूचना देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...