बगहा, नवम्बर 5 -- बगहा,नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है । पुलिस के द्वारा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर भी चुनाव को मद्देनजर चौकसी बरती जा रही है। इसी क्रम में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज व एसएसबी 65वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने संयुक्त रूप से भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पर स्थित एसएसबी चौकियों का निरीक्षण किया एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर चौकी पर तैनात एसएसबी जवानों व पदाधिकारी को निर्देशित किया। एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है। इसको लेकर एसएसबी व पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्र पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही साथ एसएसबी के द्वारा चेक पोस्ट के माध्यम से ...