बागपत, सितम्बर 30 -- जेपी पब्लिक स्कूल बड़ौत की छात्रा आयूषी मंगलवार को एक दिन की एसपी बनी। इस दौरान एसपी बनी आयुषी ने जनसुनवाई की। पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। छात्रा आयूषी खेड़की गांव की रहने वाली है और जेपी पब्लिक स्कूल बड़ौत की कक्षा 11 की मेधावी छात्रा है। मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के अंर्तगत छात्रा आयूषी को एक के लिए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय में आई समस्याओं को तत्काल निराकरण कराए जाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई करने के बाद आयूषी द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित सभी शाखाओं का भ्रमण किया गया और शाखाओं में कार्य करने वाले कर्मचारियों से परिचय लिया और रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। एसपी सूरज कुमार राय ने छात्रा की कार्यशैली को देखा और उनकी प्रशं...