मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- औराई। थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी मो. जाहिद से एसपी बताकर साइबर फ्रॉड ने 2600 रुपए की ठगी कर ली। जाहिद ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व मारपीट की घटना हुई थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसी घटना की कार्रवाई के लिए मोबाइल नंबर 9516264563 से कॉल आया। कॉल करनेवाले अपने को एसपी बताते हुए कहा कि जल्दी से 3100 रुपए भेजो। चार गाड़ी पुलिस तैयार है। आधे घंटे के अंदर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो जाएगी। इसके बाद वे 2600 रुपए देने को तैयार हुआ। मोबाइल नंबर 9208753342 पर दो बार में रुपये भेज दिया। एक घंटे तक जब कोई पुलिस पदाधिकारी नहीं पहुंचे, तो संबंधित आईओ से बात की। आईओ ने कहा कि आप ठग का शिकार हो चुके हैं। जाहिद साइबर थाने को ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजा है। थानेदार राजा...