चम्पावत, जुलाई 30 -- चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बुधवार को एसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतपेटियों की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात फोर्स को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा। स्ट्रांग रूम के आसपास किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने को कहा। उन्होंने स्ट्रॉग में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में एसपी ने मतगणना स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...