शामली, जुलाई 21 -- पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को एसपी ने शिविर में प्रसाद वितरित किया। रविवार को यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर कैराना पुलिस की ओर से कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में एसपी रामसेवक गौतम पहुंचे और शुभारंभ किया। वहीं, एसपी ने शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा करने के बाद उन्हें प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ श्याम सिंह, कोतवाल धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...