बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। शांति व सुरक्षा को लेकर गुरुवार को एसपी अर्पितय विजयवर्गीय ने शहर में दलबल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से बातचीत भी की। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने गुरुवार की शाम को पुराने बस अड्डा से पैदल मार्च किया। वह यहां से दलबल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन पर भी चेकिंग कराई गई। इसके वह पुलिस लाइन से होते हुए शहर के मुख्य मार्ग से गुजरे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। पैदल मार्च से सीओ सिटी समर, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह सहित सभी चौकी प्रभारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...