जमुई, जुलाई 20 -- चकाई। निज संवाददाता एसपी विश्वजीत कुमार ने शनिवार को चकाई के सहाना कॉलोनी जाकर दो दिन पूर्व हुए लुटकांड की जांच पड़ताल की। घटना के बारे में उन्होंने पीड़ित अवकाश प्राप्त शिक्षक भीम लाल बरनवाल से विस्तृत जानकारी ली। लूटेरे कितने थे, कब आये और कितना सामान और नगदी लूट ले गए इसके बारे में उन्होंने पीड़ित से पूरी जानकारी ली। उन्होंने गहनता से घटनास्थल का मुआयना भी किया तथा आसपास के लोग एवं पड़ोसियों से भी घटना की जानकारी ली। इसके उपरांत वे चकाई थाना पहुंचे तथा थाने के औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार को जल्द से जल्द चकाई थाना क्षेत्र में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं की रोकथाम करने एवं सभी घटनाओं का उदभेदन करने का निर्देश दिया। इसके अलावे वारंटियों एवं अपराधियों की धर पकड़ करने तथा लंबित कांडों का ज...