श्रावस्ती, दिसम्बर 12 -- श्रावस्ती। रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड की एसपी राहुल भाटी ने सलामी ली। उन्होंने पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए सामूहिक दौड़ लगवाई। एसपी ने अनुशासन, एकरूपता व कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास करवाया। इसके बाद रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे एसपी ने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच कर कर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, नागरिकों की सुरक्षा व सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...