बलिया, फरवरी 15 -- बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल के साथ स्वयं शारीरीक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ भी लगाई। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवायी। एसपी ने पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता के बारे में जरूरी निर्देश दिए। यूपी-112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट एड किट आदि उपकरणों का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...