अमरोहा, जुलाई 12 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई। एसपी ने यूपी 112 पीआरवी का निरीक्षण कर इसमें मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट समेत अन्य उपकरणों की नियमित सफाई व देखरेख के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों से उपकरणों और इनके संचालन के बावत पूछताछ की। इसके बाद शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराकर फील्ड यूनिट टीम के निरीक्षण की जानकारी दी गई। पुलिस लाइन की एमटी शाखा, शास्त्रागार, क्वार्टर गार्द, भोजनालय, बन्दी वाहन, डॉग स्कवॉड, पीआरवी वाहन आदि का निरीक्षण कर एमटी शाखा के निरीक्षण के दौरान पुलिस वाहनों के रखरखाव की पूछताछ कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शस्त्रागार में शस्त्रों की साफ-सफाई का निरीक्षण कर संचालन की जानकारी दी। क्वार्टर गारद ...