सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- सिद्धार्थनगर। पुलिस लाइंस परिसर में शुक्रवार को एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने परेड की सलामी ली। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों, रिक्रूटों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। एसपी ने सलामी लेने के बाद परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था चाकचौबंद बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन बहुत जरूरी है। सभी को इसे मूलमंत्र मानकर आगे बढ़ना होगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...