अमरोहा, फरवरी 14 -- कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। शिवभक्तों के सामने कोई दिक्कत न आए, इसको लेकर हर बिंदु पर नजर रखी जा रही है। एसपी ने अधीनस्थ की बैठक लेते हुए तैयारियों की समीक्षा भी की। शुक्रवार को कार्यालय सभागार में बैठक के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने कांवड़ियों के रूट चार्ट पर चर्चा की। बिजनौर से नौगावां सादात होकर व मंडी धनौरा से जिले में प्रवेश करने वाले रूट को लेकर जानकारी जुटाई। किस रूट पर अधिक भीड़ रहेगी, वहां क्या तैयारी हैं इसको लेकर भी जानकारी जुटाई। हाईवे पर विशेष निगरानी बरतने पर जोर दिया। कहा कि इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहना चाहिए, कोई भी लापरवाही न बरती जाए। पूर्व की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए कमियों को दूर किया जाए। पीस कमेट की बैठक करने के साथ ही जत्थेदारों से भी संवाद का...