गौरीगंज, जून 12 -- अमेठी। पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को आगामी 15 जून को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसके तहत अमेठी जिले के साथ ही आसपास के अन्य जिलों के अभ्यर्थी अमेठी से लखनऊ के लिए भेजे जाएंगे। 14 जून की शाम अभ्यर्थियों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में रोका जाएगा। जहां उनके रहने, खाने आदि की व्यवस्थाएं की जा रही है। 15 जून की सुबह अभ्यर्थियों को बसों के द्वारा लखनऊ ले जाया जाएगा। बुधवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कमरौली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर अभ्यर्थियों की आवासीय सुविधा, बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...