कटिहार, मई 30 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा गुरुवार को दोपहर बाद कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक एसपी ने स्टेट हाइवे गर्ल्स हाई स्कूल रोड एवं एनएच 31 नया चौक से कोशी पुल तक सड़क पर लगने वाले जाम का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एनएच पर होने वाले दुर्घटना स्थलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने थानाध्यक्ष से दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय के बारे में जानकारी ली। एसपी ने थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को दुर्घटनाओं को कम करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष के द्वारा कुरसेला चौक पर पुलिस बलों को धूप और बरसात से बचने के लिए छांव की व्यवस्था करने की मांग रखी गई। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थान...