गोड्डा, जून 20 -- ललमटिया। गोड्डा के नए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने गुरुवार देर संध्या ललमटिया थाना का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में केस से संबंधित सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया और ललमटिया पुलिस को अपराध नियंत्रण पर कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ललमटिया पुलिस को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने का भी निर्देश दिया कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए है पुलिस पर लोगों का भरोसा हो इसके लिए चाहिए कि वह जनता से बेहतर संबंध बनाए रखें। उन्होंने समय-समय पर पुलिस पब्लिक सामान्य समिति की बैठक आयोजित करने की भी कभी निर्देश दिया और कहां की ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र आता है इस क्षेत्र में पुलिस को ज्यादा चौकस रहने की जरूरत है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे अपराध पर भी अंकुश लगा रहे।

हिंदी ...