जौनपुर, अप्रैल 4 -- जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाईन परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण किए। पुलिस लाइन परिसर का भी निरीक्षण किए। जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के टिप्स दिए। समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया। परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने के लिए प्रेरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...