बोकारो, सितम्बर 28 -- एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी में दशहरा में प्रस्तावित रावण दहन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष गुप्ता बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ओपी प्रभारी आनंद आजाद समेत पुलिस बल मौजूद थे। एसपी में रावण दहन स्थल के आसपास की इमारत पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व भीड़ नियंत्रण का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। वीर पर ड्रोन से नियंत्रण की भी हिदायत की गई। साथ ही एंबुलेंस व अग्निसमन दस्ते को भी अलर्ट पर रखने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...