सोनभद्र, अक्टूबर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मिशन शक्ति टीम केसाथ समीक्षा बैठक की। सहायक नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी साथ ही जिले के सभी थानों में तैनात मिशन शक्ति की टीम शामिल रही। इसका मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करना तथा टीम के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था। एसपी अभिषेक वर्मा ने मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, जागरूकता एवं सहायता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, और इस दिशा में मिशन शक्ति अभियान एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य ...