गोपालगंज, अगस्त 31 -- बरौली। एसपी अवधेश दीक्षित ने शनिवार की देर शाम में माधोपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना सिरिस्ता व थाना डायरी आदि का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने और शराब की बरामदगी को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष सौरभ सुमन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...