बहराइच, मई 1 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने गुरुवार को महिला थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। एसपी ने अभिलेखों व विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया। बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय महिला उप निरीक्षक निर्मला तिवारी महिला हेल्पलाइन पर उपस्थित मिली। इस दौरान एसपी ने जनसुनवाई भी की और लोगों की शिकायत सुनकर निस्तारण का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...