संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को महिला थाना व पिंक बूथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों पर संबंधित पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और सुधार करने की हिदायत दी। एसपी ने महिला थाना परिसर की साफ- सफाई, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क आदि का हाल जाना। कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों, समाधान दिवस रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। इन्हें अद्यतन रखने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद पिंक बूथ का हाल जाना। एसपी ने कहा कि जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने, क...