जहानाबाद, अगस्त 27 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। एसपी विनीत कुमार ने मखदुमपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई आवश्यक निर्देश दिए गए। लंबित मामलों की जानकारी लिया गया।केस अनुसंधान की स्थिति के बारे में पूछा गया। फरार चल रहे आरोपी के बारे में जानकारी लिया गया एवं सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। थाना परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। थाने के बैरेक का निरीक्षण किया गया। थाने के पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों के साथ बैठकर निर्देश दिया कि आपस में सामंजस्य बनाकर टीम भावना से कम करें। उनके सम्मान में थाने की पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।इस मौके पर प्रभारी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार एवं थाने के अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...