गिरडीह, फरवरी 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसपी डॉ बिमल कुमार का रात्रि गश्ती का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात एक बार फिर एसपी डॉ बिमल कुमार सड़कों पर गश्त करते दिखे। गश्त करते-करते एसपी भरकट्टा ओपी क्षेत्र के भरकट्टा बाजार पहुंचे। यहां पूर्व से भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ भरकट्टा बाजार में गश्त कर रहे थे। एसपी के पहुंचने के बाद उन्होंने भरकट्टा बाजार का पैदल ही भ्रमण किया और इस दौरान सुरक्षा संबंधी जांच की। थोड़ी देर तक यहां रूकने के बाद एसपी बिरनी थाना क्षेत्र की ओर रवाना हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...