गोपालगंज, सितम्बर 9 -- कुचायकोट। यूपी-बिहार सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट का निरीक्षण सोमवार की रात एसपी अवधेश दीक्षित ने किया। अचानक हुए निरीक्षण से चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पदाधिकारियों और कर्मियों को यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले हर वाहन की सघन जांच करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि जांच में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसपी ने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने और अपराध नियंत्रण को लेकर चौकसी बढ़ाने का निर्देश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...