आरा, नवम्बर 27 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर एसपी राज ने गुरुवार को बड़हरा थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी के अचानक थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारियों और जवानों में हलचल तेज हो गई। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण, मालखाना, लॉकअप और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाते हुए बेहतर कार्य करने की हिदायत दी। एसपी ने थाने में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्ती बढ़ाने और आम जनता की शिकायतों पर तत्पर कार्रवाई करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के बाद एसपी ने थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस...