अमरोहा, मई 16 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए गुरुवार को फीडबैक सेल का निरीक्षण किया। शाखा में नियुक्त पुलिसकर्मियों को शिकायती प्रार्थना पत्र निस्तारण के संबंध में ब्रीफ कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसपी ने इसके बाद सीओ कार्यालय व पेशी द्वारा किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता व तेजी लाने के लिए सीओ मंडी धनौरा के कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों की कार्य की भी समीक्षा की। इसके अलावा विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों की बीट बुक चेक उनमें की जाने वाली एंट्री पर नजर दौड़ाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...