कटिहार, मई 9 -- फलका, एक संवाददाता गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के द्वारा फलका थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ने आते और जाते समय सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष को गश्ती में तेजी लाने एवं लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू धर्मेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा लंबित कांड,सीसीटीएनएस, दागी पंजी,हाजत व मालखाना समेत विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान बेहतर अनुसंधान के साथ बेहतर पुलिसिंग को लेकर भी दिशा- निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने बताया कि निरक्षण के दौरान सभी पंजी संतो...