गाजीपुर, जनवरी 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। एसपी डा. ईरज राजा ने शुक्रवार को लिए पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाया। उन्होंने डायल 112 के कार्यालय की साफ सफाई, रखरखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा। संबंधितों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। एसपी ने परेड बेहतर तरीके से कराने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। ट्रेनिंग कर रहे नवचयनित आरक्षीगण की परेड का निरीक्षण कर अनुशासन के नियमों को ब्रीफ किया। परेड के बाद ट्रेनिंग उस्ताद को आवश्यक निर्देश दिए गए कि वे प्रशिक्षणार्थियों को सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं व निर्देशों को जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...