अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर। एसपी केशव कुमार ने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने अभिलेखों की जांच करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को परखा। रिक्रूट आरक्षियों की कैंटीन, मेस, सलून, क्लास रूम का भी भ्रमण किया। एसपी ने पुलिसकर्मियों व रिक्रूट आरक्षियों को राजकीय हवाईपट्टी पर टोलीवार परेड कराया। ड्रिल व अभ्यास भी हुआ। इससे पहले एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पहुंचकर परेड की सलामी ली। पीआरवी वाहनों का भी निरीक्षण किया। हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर व फर्स्ट एड किट समेत अन्य उपकरणों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...