हापुड़, मई 16 -- मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शुक्रवार परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार सुबह को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। पीआरबी गाड़ियों की जांच की। पुलिस गाड़ियों में लाठी, डंडा, हेलमेट, बाॅडी प्रोटेक्टर आदि की जांच की। साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए आवश्यय दिशा निर्देश दिए। मैस में खाने की गुणवक्ता की जांच कर अर्दली रूम में रजिस्ट्ररों की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...