अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- अम्बेडकरनगर। एसपी अभिजित आर शंकर ने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर शुक्रवार को परेड की सलामी ली। पुलिस कर्मियों को दौड़ कराया एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी। तत्पश्चात यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर मानक के अनुसार हेड लाइट, हूटर, इंडिकेटर फर्स्ट एड किट समेत अन्य आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने का नर्दिेश दिया। उन्होंने क्वार्टर गॉर्ड तथा शस्त्रागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभन्नि रजस्टिरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा नर्दिेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...