मिर्जापुर, दिसम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को सप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। साथ ही साथ किसी भी विपरित परिस्थिति से निपटने को लेकर दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ तैयार रहने को लेकर निर्देशित किया। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन कैमरा, फारेन्सिक वैन, चार पहिया और दोपहिया पीआरवी वाहनों के साफ-सफाई, हूटर, लाइट, एमडीटी, मेडिकल किट, फायर एक्सटिंग्विशर, एंटी राइट इक्विपमेंट की गहनता के साथ चेकिंग किए। पीआरवी कर्मियों को गंभीर और महिला सम्बंधित घटनाओं की सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंचकर की जाने वाली प्राथमिक कार्रवाई, घटनास्थल को सुरक्षित करने को लेकर क्राइम ...