चम्पावत, जून 23 -- चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने नए डीएम मनीष कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इन दोनों अधिकारियों ने जिले की कानूनी व्यवस्था और अन्य विषयों को लेकर विचार विमर्श किया। एसपी ने डीएम को जिले में चल रही कानून व्यवस्था की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में एसएसबी के साथ समंवय बना कर कार्य किया जा रहा है। बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...