संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने गूगल मीट के माध्यम से सभी एसओ से आगामी नवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में की जानकारी ली। इसके साथ ही निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करें एवं आपसी सौहार्द एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। नवरात्रि पर्व पर आयोजित पूजा-पंडालों, शक्ति मंदिरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी कर एडवायजरी/ नोटिस जारी किया जाए तथा उसका संपूर्ण विवरण रखा जाए। जिन्हें निर्धारित ध्वनि डेसीबल तक डीजे बजाने व आपत्तिजनक गाने न बजाने की हिदायत दी जाए। सोशल मीडिया मॉनीटरिंग पर बल देते हुए अफवाह फैलाने वालों एवं शांति भंग करने वाले तत्...