अररिया, दिसम्बर 18 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। अररिया एसपी अंजनी कुमार बुधवार को नरपतगंज थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था की जानकारी ली। सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कांडों के निष्पादन को लेकर लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, महिला हेल्प डेस्क, पासपोर्ट पंजी, मालखाना पंजी, केश डायरी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन किया। दर्ज कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई। सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। विधि व्यवस्था को लेकर फोरलेन हाईवे पर 24 घंटे गश्ती का निर्देश एवं खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकन...