बगहा, जुलाई 7 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। रविवार की देर शाम एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नगर थाना परिसर में लगे कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मोहर्रम पर्व पर शहर में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी बारीकी से अवलोकन किया। इतना ही नहीं उन्होंने शहर के एनएच सड़क ,चौक चौराहे वार्ड मोहल्लों के मुख्य सड़कों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के कार्यो की समीक्षा की। साथ ही साथ पेट्रोलिंग पुलिस गश्ती के साथ डायल 112 पुलिस गस्ती का जायजा लिया। और ड्यूटी में तैनाद पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा नर्दिेश दिया। दौरान एसडीएम गौरव ,कुमार एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र,सार्जेंट मेजर मुकेश चंद कुंवर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि शहर म...