संतकबीरनगर, मई 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीणा ने बुधवार को धनघटा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को दूर करने का संबंधितों को निर्देश दिया। एसपी ने थाना कार्यालय परिसर की साफ सफाई, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक किया। इसके साथ-साथ कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों आर्डर बुक न्यायालय, आर्डर बुक न्यायाल एनबी डब्लू,आर्डर बुक न्यायालय सम्मन, गुंडा रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इन्हें अद्यतन रखने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त म...