श्रावस्ती, जुलाई 7 -- श्रावस्ती,संवाददाता। सोमवार को एसपी ने कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया। जिसमें लोगों की शिकायतें सुनीं और दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया। जनता दर्शन में चार भूमि विवाद, दो मारपीट, दो महिला से संबंधित कुल आठ प्रार्थना पत्र मिले। जिसे सुन कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। गिलौला क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की कि पति व उसके रिश्तेदारों की ओर से मारपीट कर घायल किया गया है। इस पर थानाध्यक्ष गिलौला को तत्काल अभियोग दर्ज करने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए दो दिव्यांगजनों की शारीरिक असुविधा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ट्राई साइकिल देकर घर को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...