कोडरमा, दिसम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना/ओपी प्रभारी, अपराध शाखा सहित अन्य इकाइयों के अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने शहर में बदहाल हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था पर नाराजगी जतायी। साथ ही उन्होंने तिलैया एवं कोडरमा के थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुगम एवं सुचारू बनाये रखने का निर्देश दिया। एसपी ने बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। सभी थाना प्रभारी को यातायात नियमों का पालन कराने, ड्रंक एंड ड्राइव अभियान रोज चलाने का आदेश दिया। मगर एसपी की ओर से आदेश जारी होने के बाद भी शहर में शुक्रवार को किसी भी चौक पर शराब पीकर वाहन चलानेवालों की जांच पुलिस ...