लखीसराय, फरवरी 9 -- पीरी बाजार, ए.सं.। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पीरी बाजार थाना पहुंचे। वे पीरी बाजार थाना क्षेत्र के महसोनी गांव में एक विवाहिता का दहेज को लेकर हत्या किए जाने को लेकर दर्ज मामले में पर्यवेक्षण के लिए पहुंचे थे। उक्त मामले में स्थानीय निवासी जगन्नाथ महतो के पुत्र सुभाष कुमार की पत्नी कोमल कुमारी की हत्या परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा किए जाने का आरोप है। इस दौरान थाने का निरीक्षण कर लंबित कांडों सहित अन्य पहलुओं की जानकारी ली गई। इस दौरान थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार, एसआई सुबोध चौधरी, एसआई नेहा कुमारी, हरेंद्र सिंह यादव सहित अन्य मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...