बिजनौर, मई 23 -- बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने कानून व्यवस्था और सुदढ़ बनाने के लिए दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसपी ने पुलिस लाइन से पवन कुमार शर्मा को थाना धामपुर, भूपेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हरेवली शेरकोट, छविनाथ को प्रभारी चौकी पैदा कोतवाली शहर, सोहन लाल शर्मा को प्रभारी चौकी पैजनिया हल्दौर, जितेन्द्र कुमार को सर्विलांस प्रभारी, राजेश कुमार को प्रभारी मानवाधिकार प्रकोष्ठ, सीमा खोखर को प्रभारी महिला रिर्पोटिंग चौकी धामपुर, प्रेरणा यादव को थाना मंडावर, हरस्वरूप शर्मा को प्रभारी चौकी शुगर मिल चांदपुर, बिजेन्द्र सिंह राठी को एसएसआई हल्दौर, लटूरी सिंह को थाना कोतवाली देहात, मदनपाल को प्रभारी चौकी डा. अंबेडकर चौक चांदपुर, नक्षत्रपाल सिंह को प्रभारी चौकी नई मंडी नजीबाबाद, बब्लू सिंह को हल्दौर से प्रभारी चौकी सिविल लाइन कोतवाली श...