अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में शुक्रवार को जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों में अनुशासन, उच्च कोटि की शारीरिक दक्षता, टर्न-आउट एवं समाज को भय मुक्त बनाने के उद्देश्य से साप्ताहिक परेड का आयोजन कराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के नजरिए से दौड़ लगवाई गई, ड्रिल भी कराया गया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को शस्त्र परीक्षण व शस्त्राभ्यास कराया गया। थाना प्रभारियों ने अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने एवं विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...