श्रावस्ती, नवम्बर 14 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने गुरुवार देर रात सिरसिया थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, बैरक, भोजनालय और थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र का भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही भारत नेपाल सीमा सुरक्षा की समीक्षा की। ड्यूटीरत कर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी ली तथा कार्यालय और बैरक में साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय पर रात्रि गश्त ड्यूटी किया जाय। क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पीआरवी वाहनों, बैंक सुरक्षा ड्यूटी और रात्रि ड्यूटी की गहनता से निगरानी की जाय। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे गांवों में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित चेकिंग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...