बगहा, नवम्बर 26 -- मैनाटाड़। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने मंगलवार को मैनाटांड थाना का निरीक्षण किया। थाने में पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित पंजियों, संचिकाओं, गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगंतुक पंजी,मालखाना पंजी महिला हेल्प डेस्क पंजी, लोक शिकायत पंजी,हाजत पंजी, वारंट इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन करते हुए अद्यतन रखने का निर्देश दिया। थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की तथा नियमित रूप से सभी दागियों को सत्यापित करने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना परिसर में साफ सफाई का भी जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...