बलिया, अप्रैल 22 -- बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने 22 अप्रैल से शुरु होकर 15 मई तक चलने वाले पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों के मेडिकल परीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। एसपी ने उस हॉल का भी अवलोकन किया जिसमें अभ्यार्थियों का मेडिकल जांच होगा। उन्होंने मातहतों को हर जरुरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...