बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच। एसपी रामनयन सिंह ने तत्काल प्रभाव से तीन सीओ के तैनाती स्थल बदले है। एसपी ने नवागंतुक सीओ पहुंप सिंह को सीओ पयागपुर के अलावा आंकिक शाखा का प्रभार सौंपा है। जबकि सीओ पयागपुर, लाइन, कार्यालय रही हर्षिता तिवारी को मिहीपुरवा सीओ की जिम्मेदारी दी गई है। नवागंतुक सीओ राज सिंह को कार्यालय, यातायात, लाइन का प्रभार सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...