बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने मंगलवार रात कई एसएचओ, थानाध्यक्षों को इधर से उधर तबादले किए है। तीन दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। तीन निरीक्षकों को थानों का प्रभार सौंपा है। जरवलरोड थाने में तैनात दरोगा मोहम्मद सत्तार अंसारी, पयागपुर थाने की खुटेहना पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार पांडेय, हरदी थाने में तैनात दरोगा सुधीर सिंह को शिथिलता बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। दरगाह एसएचओ राजनाथ सिंह को नानपारा कोतवाल की जिम्मेदारी दी है। नानपारा कोतवाल रामाज्ञा सिंह को दरगाह थाने का एसएचओ बनाया है। हुजूरपुर एसएचओ रहे बृजेन्द्र कुमार मिश्रा अब कैसरगंज एसएचओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। रानीपुर एसएचओ ब्रह्म गोंड को फखरपुर एसएचओ की जिम्मेदारी मिली है। फखरपुर एसएचओ मिथिलेश कुमार रा...